यूपीपीएससी पेपर लीक का मामला गरमाया, CM योगी बोले- युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा - News Summed Up

यूपीपीएससी पेपर लीक का मामला गरमाया, CM योगी बोले- युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए रविवार को कहा कि युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. योगी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर सरकार ने कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि साथ ही परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल की सभी परीक्षाएं निरस्त हों, घोटाले के दोषी सभी अधिकारी बर्खास्त किए जाएं तथा प्रिंटिग प्रेस और अन्य संवेदनशील कार्य यूपीपीएससी के अधीन हों. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी गलतियों की सजा नौजवानों को दे रही है.


Source: NDTV June 02, 2019 18:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */