यदि आप पुरानी चीजों का शौक रखते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। यूनिक नंबर के साथ आप हासिल कर सकते हैं एम्बेस्डर कार। जल्दी ही इसकी नीलामी होने वाली है। नीलामी में बोली लगाकर आप इसे अपना बना सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी। बोली की शुरुआती कीमत सिर्फ 15 हजार रुपए रखी गई है। इस एम्बेस्डर कार को खरीद कर इसमें अपने हिसाब से मोडीफाई कराकर जब आप सड़क पर निकलेंगे तो सभी की नजरें आपकी तरफ ही होंगी। इस कार की नीलामी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में होने वाली है।6 अक्टूबर को होगी नीलामदरअसल संयुक्त आयुक्त सहकारिता कार्यालय के अनुपयोगी वाहन हो चुके वाहन की नीलामी की जानी है। इस नीलामी में एमपी 02 5575 एम्बेस्डर कार शामिल है। वाहन की नीलामी 6 अक्टूबर को की जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त सहकारिता अशोक शुक्ला ने बताया कि वाहन के लिए न्यूनतम 15 हजार रुपए आफसेट प्राइज समिति द्वारा निर्धारित किया गया है। नीलामी संयुक्त आयुक्त सहकारिता कार्यालय शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में दोपहर 12.30 बजे खुली बोली के आधार पर की जाएगी। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं।
Source: Dainik Bhaskar September 30, 2022 05:06 UTC