युवराज स‍िंह ने वैलेंटाइन डे पर पत्‍नी Hazel Keech को क‍िया व‍िश तो चुटकी लेने से नहीं चूके इरफान पठान... - News Summed Up

युवराज स‍िंह ने वैलेंटाइन डे पर पत्‍नी Hazel Keech को क‍िया व‍िश तो चुटकी लेने से नहीं चूके इरफान पठान...


युवराज के इस पोस्‍ट पर टीम इंड‍िया में उनके सहयोगी रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ठ‍िठोली करने से नहीं चूके. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 33.92 के औसत से 1900 और वनडे में 36.55 के औसत से 8701 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल का युवराज का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है. ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की क्षमता के कारण दुन‍िया के द‍िग्‍गज गेंदबाज भी युवराज से खौफ खाते थे. वर्ष 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप में युवराज ने इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड की सभी छह गेंदों को छक्‍के के ल‍िए बाउंड्री के बाहर पहुंचा द‍िया है.


Source: NDTV February 16, 2020 06:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */