खास बातें युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर कमाल आर खान ने किया ट्वीट एम एस धोनी की चुप्पी को लेकर कमाल आर खान ने साधा निशाना केआरके ने कहा 'युवराज और एम एस धोनी की दुश्मनी पुरानी भी है और गहरी भी. ' युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 10 जून को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के संन्यास लेने पर उन्हें खेल, बॉलीवुड और राजनीति के कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं. कमाल आर खान ने युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर अपने ट्वीट में लिखा, 'युवराज सिंह ने अपने रिटायरमेंट के समय धोनी के बारे में कुछ नहीं कहा और न ही धोनी ने उनके रिटायरमेंट पर कुछ बोला. इसका मतलब है कि दुश्मनी गहरी भी है और पुरानी भी.'
Source: NDTV June 14, 2019 12:33 UTC