यात्री-स्पाइसजेट स्टाफ के बीच बहस,VIDEO: दो दिन फ्लाइट कैंसिल होने पर हंगामा; बीमार बच्ची को इलाज के लिए ले जा रहे थे परिजन - khajuraho News - News Summed Up

यात्री-स्पाइसजेट स्टाफ के बीच बहस,VIDEO: दो दिन फ्लाइट कैंसिल होने पर हंगामा; बीमार बच्ची को इलाज के लिए ले जा रहे थे परिजन - khajuraho News


खजुराहो एयरपोर्ट पर यात्री और स्पाइस जेट के कर्मचारी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो 18 मई और 19 मई का है। जिसमें स्पाइस जेट की दिल्ली की उड़ान पहले 18 मई और दूसरी बार 19 मई में को तय समय से 20 मिनट पहले कैंसिल कर द. एयरपोर्ट पर मौजूद एक पैसेंजर मुकेश त्रिपाठी ने दावा भी किया कि दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल होने से किडनी पेशेंट बच्ची की मां दो दिन तक परेशान होती रही। पीड़ित की मां और भाई खजुराहो एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के कर्मचारी से जबलपुर से फ्लाइट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जाती है।वीडियो वायरल कर रहे हैं मुकेश राज त्रिपाठी जो छतरपुर निवासी है, उनका कहना है कि स्पाइसजेट के कर्मचारियों का रवैया बेहद ही शर्मनाक था, एक तरफ बच्ची की मां और उसका भाई स्पाइसजेट कर्मचारियों से गिड़गिड़ा रहे थे और दूसरी तरफ कर्मचारी उनकी एक नहीं सुन रहे थे।बच्ची किडनी की पेशेंट थी और उसका डायलिसिस होना था और लगातार दो दिन तक फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से परिवार बेहद परेशान हो रहा था। उन्होंने स्पाइस जेट कर्मचारियों से विनती की थी कि उनकी दिल्ली जाने की व्यवस्था की जाए और इसके लिए वह अतिरिक्त शुल्क भी देने को तैयार थे, लेकिन स्पाइसजेट कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी।साथ ही कहा कि आपको जहां शिकायत करनी है जो करना है आप कर सकते है, हम लोग सिर्फ आपका पैसा वापस कर सकते हैं। इसके सिवा कोई और मदद नहीं कर सकते है। युवक ने स्पाइसजेट पर कई आरोप भी लगाए है और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इस मामले पर गौर फरमाने की बात कही है। इस संबंध में स्पाइसजेट के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा पर बात नहीं हो सकी।


Source: Dainik Bhaskar May 22, 2024 09:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...