यात्रा ऑनलाइन ने एबिक्स इंक के साथ विलय सौदे को टालानयी दिल्ली, छह जून (भाषा) यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी एबिक्स इंक के साथ लंबित विलय अनुबंध को रद्द कर दिया है। यात्रा ने इसके साथ ही एबिक्स पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने के लिये मुकदमा भी दायर किया है।यात्रा डॉट कॉम की मूल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक का अधिग्रहण करने के लिये एबिक्स इंक ने एक अनुबंध किया था। यात्रा ऑनलाइन इंक का उपक्रम मूल्य 2019 में 33.78 करोड़ डॉलर (2,300 करोड़ रुपये से अधिक) आंका गया था।यात्रा ऑनलाइन इंक ने एक बयान में कहा कि उसनेडिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
Source: Navbharat Times June 06, 2020 10:52 UTC