म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का चौथा आईपीओ: SBI म्यूचुअल फंड IPO लाने की तैयारी में, जुटाएगा 7,500 करोड़ रुपए - News Summed Up

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का चौथा आईपीओ: SBI म्यूचुअल फंड IPO लाने की तैयारी में, जुटाएगा 7,500 करोड़ रुपए


Hindi NewsBusinessSBI Mutual Fund To Raise Rs 7,500 Crore In Preparation For IPOAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपम्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का चौथा आईपीओ: SBI म्यूचुअल फंड IPO लाने की तैयारी में, जुटाएगा 7,500 करोड़ रुपएमुंबई 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकसबसे पहले निप्पोन म्यूचुअल फंड ने आईपीओ लाया थाएसबीआई फंड का वैल्यूएशन 52 हजार करोड़ रुपए के करीब हैभारतीय स्टेट बैंक (SBI) की म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड IPO की तैयारी कर रही है। इसके जरिए कंपनी 7,500 करोड़ रुपए जुटा सकती है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह सबसे बड़ा IPO होगा।सबसे बड़ा फंड हाउस हैबता दें कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में SBI म्यूचुअल फंड सबसे बड़ा फंड हाउस है। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीबन 5 लाख करोड़ रुपए रहा है। एयूएम का मतलब निवेशकों का जितना पैसा कंपनी के पास है। इसके पास कुल AUM का करीबन 40 पर्सेंट AUM सरकारी पैसों की वजह से आता है। कंपनी इस मामले में अपनी ज्वाइंट वेंचर विदेशी कंपनी आमुंडी से भी बात कर रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में इस IPO को लाया जा सकता है।जानकारी के मुताबिक, कंपनी एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखी है। हालांकि मार्च का AUM आने के बाद इसका सही आंकड़े का पता चल पाएगा। SBI म्यूचुअल फंड का वैल्यूएशन इस समय 7 अरब डॉलर यानी 52 हजार करोड़ रुपए का है।आधार हाउसिंग जुटाएगी 7300 करोड़ रुपएअगर यह IPO आधार हाउसिंग फाइनेंस से पहले आता है तो हो सकता है कि यह एक साल में सबसे बड़ा IPO हो। आधार हाउसिंग भी 7,300 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आने वाली है। इससे पहले एसबीआई की ही एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेस ने करीबन 10 हजार करोड़ रुपए पिछले साल IPO के जरिए जुटाया था।पिछले साल यूटीआई लिस्ट हुई थीम्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह चौथी कंपनी होगी जो लिस्ट होगी। इससे पहले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और यूटीआई म्यूचुअल फंड लिस्ट हो चुकी हैं। पिछले 2 महीनों में एसबीआई का शेयर 70% से ज्यादा बढ़ चुका है। यह 422 रुपए तक हाल में गया था। हालांकि आज यह 5% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। आज बाजार में भारी गिरावट का असर बैंकिंग शेयरों पर देखा गया है।एसबीआई की चार कंपनियां लिस्ट हैंइससे पहले SBI की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पिछले साल लिस्ट हुई थी। इस तरह से इसकी 4 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं। इसमें एसबीआई होम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट और एसबीआई खुद लिस्ट है। एसबीआई की इसमें हिस्सेदारी 63% है। जबकि पैरिस की आमुंडी की बाकी हिस्सेदारी है।सबसे पहले निप्पोन ने लाया था आईपीओम्यूचुअल फंड में सबसे पहले निप्पोन म्यूचुअल फंड ने 1542 करोड़ रुपए आईपीओ से जुटाया था। इसने 2017 में आईपीओ लाया था। इसके बाद 2018 में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईपीओ से 2800 करोड़ रुपए जुटाया जबकि पिछले साल यूटीआई ने 1542 करोड़ रुपए इसके जरिए जुटाया था।


Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 12:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */