मौसम / 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा तूफान, मानसून को लेकर मौसम विभाग ने फिर कहा- 1 या 2 जून को ही केरल पहुंंचेगा - News Summed Up

मौसम / 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा तूफान, मानसून को लेकर मौसम विभाग ने फिर कहा- 1 या 2 जून को ही केरल पहुंंचेगा


पिछले साल मानसून आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।- फाइल फोटोपिछले साल मानसून आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।- फाइल फोटोस्काईमेट ने शनिवार को दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने केरल में दस्तक दे दी हैदरअसल, केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में तीन दिन से बारिश हो रही हैदैनिक भास्कर May 31, 2020, 06:54 PM ISTनई दिल्ली. मौसम विभाग ने रविवार को फिर दावा किया कि मानसून अब तक केरल नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग के महानिदेशक एम. All the onset conditions including rainfall, OLR value, wind speed, etc are met. Finally, the 4-month long festival begins for Indian. #HappyMonsoon — SkymetWeather (@SkymetWeather) May 30, 2020मौसम विभाग ने अप्रैल में कहा था कि इस बार मानसून औसत ही रहने वाला है। विभाग के मुताबिक, 96 से 100% बारिश को सामान्य मानसून माना जाता है। पिछले साल यह आठ दिन की देरी से 8 जून को केरल के समुद्र तट से टकराया था। भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2020 10:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */