Dainik Bhaskar May 08, 2019, 02:03 PM ISTमौसम विभाग की ओर से 10 अाैर 11 मई को जारी किया गया अलर्टदो दिनों में बारिश व ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावनाशिमला. प्रदेश में माैसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। 10 मई से प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश अाैर मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हाे सकती है। मौसम विभाग से 10 अाैर 11 मई को अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार इसके तहत 10 अाैर 11 मई को कुछ स्थानाें पर ओलावृष्टि हाे सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हाे सकती है।मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि 10 मई से फिर मौसम में बदलाव अाएगा। इसमें प्रदेश के मैदानी क्षेत्राें में तेज बाैछारें अाैर ऊंचाई वाले क्षेत्राें में ओलावृष्टि अाैर बर्फबारी हाे सकती है। 13 मई तक मौसम खराब रहेगा। 10 अाैर 11 मई को यलो अलर्ट जारी किया है। इन दो दिनों में बारिश व ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 08:26 UTC