मौसम / गांवों में झमाझम, शहर में तेज आंधी का अलर्ट - News Summed Up

मौसम / गांवों में झमाझम, शहर में तेज आंधी का अलर्ट


दैनिक भास्कर Jul 05, 2020, 07:19 AM ISTबीकानेर. मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। 4 और 5 जुलाई के लिए जारी किए गए अलर्ट में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी और तेज गर्जना की बात कही गई है। हालांकि शनिवार को ग्रामीण इलाके में आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर झमाझम बारिश से तापमान लुढ़क गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। शहर में शाम को हल्की आंधी चली।विभाग का कहना है कि मानसून अनूपगढ़ से होकर ग्वालियर की ओर बढ़ गया, लेकिन एक साइक्लोन बन रहा है जिसका असर जोधपुर और बीकानेर संभाग पर पड़ेगा। मौसम विभाग के वेबसाइट के अनुसार, 8-9 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। इस बीच तापमान पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शुक्रवार रात इस मौसम की सबसे गर्म रही। सर्वाधिक 34.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को दिन का तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रहा।बीकानेर ग्रामीण|लूणकरणसर और महाजन में जहां बारिश हुई वहीं पांचू में अंधड़ ने गर्मी से आंशिक राहत दी। शाम सात बजे बाद मौसम में आए बदलाव के बाद एक बारगी लोगों को गर्मी से निजात मिली। महाजन और स्वरूपसर गांव में शाम साढ़े सात बजे बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई।आधे घंटे में यहां पांच से सात अंगुल बारिश हुई। वहीं लूणकरणसर और पांचू में साढ़े सात बजे बाद आंधी शुरू हो गई। लूणकरणसर, पांचू के नजदीकी सिलवा मूलवास, बंधड़ा, केडली आदि गांवा में भी बारिश के बाद किसानों ने खेतों की ओर रुख कर लिया।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */