मौसम बदलने के साथ ही सरिस्का में टाइगर साइटिंग बढ़ी: टूरिस्ट ने युवा बाघ एसटी-21 को देखा, जिप्सियों के सामने आया-VIDEOअलवर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकसरिस्का में टाइगर ST-21 सफारी वाली जिप्सियों के बीच से निकला।पिछले दो दिनों से अलवर में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही सरिस्का में टाइगर की साइटिंग बढ़ गई है। दिन में बादल छाने और कई जगहों हल्की बारिश और ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट आई है। सरिस्का में टाइगर दिखने से टूरिस्ट की खुशी बढ़ी है।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2024 12:03 UTC