मौत कम करना चुनौती: पॉ​जिटिव केस तो आने लगे कंट्रोल में, लेकिन मौत के आंकड़े बन रहे चिंता का सबब, 538 संक्रमित, 9 की मौत - News Summed Up

मौत कम करना चुनौती: पॉ​जिटिव केस तो आने लगे कंट्रोल में, लेकिन मौत के आंकड़े बन रहे चिंता का सबब, 538 संक्रमित, 9 की मौत


Hindi NewsLocalRajasthanSikarPositive Cases Started Coming Under Control, But The Figures Of Death Are Becoming The Cause Of Concern, 538 Infected, 9 DeathsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमौत कम करना चुनौती: पॉ​जिटिव केस तो आने लगे कंट्रोल में, लेकिन मौत के आंकड़े बन रहे चिंता का सबब, 538 संक्रमित, 9 की मौतसीकर एक दिन पहलेकॉपी लिंकवैक्सीनेशन के लिए लगी कतारकिसी हद तक लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन रोजाना आने वाले सं​क्रमितों के आंकड़े कम आने लगे है। सीकर में 24 घंटे में 538 पॉजिटिव आए वहीं 9 की मौत हो गई है। प्रशासन के लिए मौत पर अंकुश लगाना बड़ा चुनौती है।सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि एक मार्च से लेकर अब तक 64 हजार 771 सैम्पल लिए गए। इनमें से 10 हजार 437 संक्रमित मिले। 52 हजार 75 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई। 2 हजार 259 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। बीते 24 घंटों में 538 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 430 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 819 है।सीकर शहर में सोमवार को आए 123 पॉजीटिवसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 123, फतेहपुर क्षेत्र में 100, खण्डेला ब्लॉक में 73, कूदन क्षेत्र में 51, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 42, नीमकाथाना ब्लॉक में 20, पिपराली क्षेत्र में 46, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 7 और दांता क्षेत्र में 76 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं।जिले में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत सीएमएचओ ने बताया कि सोमवार को चार महिलाओं सहित 9 की मौत हो गई। सीकर शहर के आनंद नगर क्षेत्र के 88 वर्षीय वृद्ध की एक मई और दांता के मदनपुरा खाटू निवासी 56 वर्षीय महिला की 30 अप्रैल तथा सीकर के वार्ड 21 के 62 वर्षीय वृद्व की एक मई तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के दूधवा गांव की 50 वर्षीय महिला की 2 मई को कोविड अस्पताल सांवली में मृत्यु हुई है। वहीं लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के जुलियासर गांव के 62 वर्षीय व्यक्ति की 2 अप्रेल को जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में मृत्यु हुई है। पलथाना गांव के 36 वर्षीय युवक की दो मई को तथा फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ शेखावाटी कस्बे के वार्ड 23 की 66 वर्षीय महिला की 3 मई को एसके अस्पताल में मृत्यु हुई। पिपराली ब्लॉक के रानोली गांव में 66 वर्षीय व्यक्ति तथा फतेहपुर ब्लॉक के रोरूबडी गांव की 50 वर्षीय महिला की एक मई को मृत्यु हुई। एक मार्च से लेकर अब तक जिले में 82 जनों की मृत्यु हो चुकी है।जिलेभर में सोमवार को 2259 सैम्पल लिएसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 25 हजार 685 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 19 हजार 898 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 12 हजार 896 स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को जिलेभर में 2259 सैम्पल लिए गए है।घर-घर दी जा रही दस्तककोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही चिकित्सा विभाग खासा सतर्क हो गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडित लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे है।


Source: Dainik Bhaskar May 04, 2021 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */