Hindi NewsLocalHaryanaJindAlewaIn Support Of The Wrestlers, The United Kisan Morcha Burnt The Effigy By Raising Slogans Against The Government. मोर्चा ने बृज भूषण काे गिरफ्तार करने की उठाई मांग: पहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंकाअलेवा/जींद /उचाना 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकमेन चौक पर सरकार का पुतला जलाते किसान मोर्चा के पदाधिकारी।रेसलर्स के समर्थन में जिले में विरोध बढ़ता जा रहा है। जींद शहर के अलावा उचाना व अलेवा में किसानों व संगठनों ने मिलकर सरकार का पुतला फूंक कर जहां राेष जताया ताे वहीं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अलेवा के मुख्य चौक पर किसान यूनियन व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंककर रोष जताया। इसकी अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा की जिला कमेटी के सदस्य प्रताप नंबरदार ने की।किसान यूनियन चढूनी गुट के ब्लाॅक प्रधान गुरदेव दुड़ाना ने कहा कि केंद्र सरकार सांसद बृज भूषण शरण को पद से हटाते हुए जल्द गिरफ्तार करें। कार्रवाई के नाम पर केवल मौन धारण किए हुए हैं। खिलाड़ी बेटियों को न्याय दिलाने के नाम पर सरकार द्वारा भी चुप्पी साधे हुए है। मौके पर किसान मोर्चा के जिला कमेटी के सदस्य पूर्व सरपंच रामदिया, राजा राम और रमेश समेत अन्य मौजूद थे।उधर, जींद में बृजभूषण व मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सयुंक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर डीसी कार्यालय पर धरना दिया। जींद के पुराने बस स्टैंड तक प्रदर्शन करके कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण का पुतला दहन किया और धरना दिया। अपनी मांगो का मांग पत्र जींद के डीडीपीओ के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति के नाम सौंपा। धरने की अध्यक्षता संयुक्त किसान मोर्चा के नेता फूलसिंह श्योकंद ने की और संचालन सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने किया। मौके पर नेता रमेश चंद्र, संजीव ढांडा, समुंद्र फोर, कविता सरपंच, नूतन प्रकाश, प्रियंका खरक रामजी, मधुबाला, मास्टर कर्मबीर, देवीराम, सुधीर शास्त्री ने भी संबोधित किया।इसी प्रकार, उचाना में उपमंडल कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा ने पुराने बस स्टैंड पर पुतला फूंक कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम कार्यालय के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। धरना संयोजक आजाद पालवां ने बताया कि बृजभूषण शरण के बारे में लोगों को गांव-गांव, शहर-शहर, गली-गली में जाकर प्रचार कर बताएंगे कितने मामले दर्ज है। पालवां ने कहा कि जिन अधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है उनके खिलाफ मामले दर्ज हो, जो खिलाड़ियों पर मामले दर्ज किए गए है उनको रद्द करने की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2023 22:34 UTC