26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। ने 16 मई 2014 को ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मोदी सरकार के अच्छे-बुरे फैसलों का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ा है? यह जानने के लिए भास्कर देश में सबसे बड़ा सर्वे कर रहा है। देश के सबसे बड़े सर्वे में हिस्सा लेने का आज आखिरी दिन है। आप आज शाम 6 बजे तक अपनी राय दे सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म को भरकर भास्कर ऑफिस या नजदीकी नजदीकी भास्कर क्लासीफाइड सेंटर पर देना होगा। सकते हैं। सर्वे में हिस्सा लेने के अन्य आसान तरीके...1. मोबाइल: 7030001040 नंबर पर मिस कॉल दें- आपको एक लिंक मिलेगा। जिसे क्लिक करने पर फॉर्म मोबाइल पर आ जाएगा। इस फॉर्म को आप अपने मोबाइल में ही सिर्फ 5 मिनट का अपना बहुमूल्य समय देकर, भरकर हमें भेज सकते हैं।2. मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर में जाकर टाइप करें- https://goo.gl/J1VYGx और सीधे भास्कर सर्वे फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।3 ऑनलाइन : www.bhaskar.com पर जाकर भी आप सर्वे फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।Facebook द्वारा: भास्कर के फेसबुक पेज पर जाकर http://www.facebook.com/dainikbhaskar/?ref=br_rs पर क्लिक कर, फॉर्म भरकर आप इसे सबमिट कर सकते हैं।नोट: यदि एक ही मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा फॉर्म भेजे गए तो उनमें से कोई एक ही मान्य होगा। देश आपसे है, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपने बहुमूल्य समय में से सिर्फ 5 मिनट निकालकर इस फॉर्म को जरूर भरें और हमें भेज दें। क्योंकि आपकी राय ही सबसे महत्वपूर्ण है।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2024 18:15 UTC