मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET-PG स्थगित; NTA के डायरेक्टर हटाए गए; जगन रेड्डी का पार्टी ऑफिस ढहाया; बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल के करीब - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET-PG स्थगित; NTA के डायरेक्टर हटाए गए; जगन रेड्डी का पार्टी ऑफिस ढहाया; बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल के करीब


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; NEET Paper Leak Case | YSRCP Office Building Demolish| Neet Pg Entrance Postponedमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET-PG स्थगित; NTA के डायरेक्टर हटाए गए; जगन रेड्डी का पार्टी ऑफिस ढहाया; बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल के करीब21 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबरें NEET एग्जाम से जुड़ी रहीं, सरकार ने NEET-UG की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा है। वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री ने 23 जून को होने वाली NEET-PG एग्जाम स्‍थगित कर दी है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...NEET-UG एग्जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स रीएग्जाम देंगे। टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और इंग्लैंड के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार पद से हटाए गए; NEET-UG एग्जाम की जांच CBI करेगीकेंद्र सरकार ने सुबोध कुमार सिंह को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल (DG) के पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। सरकार ने NEET-UG में पेपर लीक और अनियमितताओं की जांच CBI को सौंपी है। UGC-NET पेपर लीक की जांच भी CBI कर रही है।उधर, 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कराता है। 300 शहरों के 1000 से ज्यादा सेंटर पर यह एग्जाम होना था। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।NTA में सुधार के लिए हाई लेवल कमेटी बनी: शिक्षा मंत्रालय ने NTA की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 मेंबर्स की हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बी जे राव और AIIMS के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी कमेटी के मेंबर हैं। कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।10 दिन में 4 बड़े एग्जाम रद्द/स्थगित: NTA की ओर से 12 जून को नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) कराई गई थी, जो शाम को ही रद्द कर दी गई। 18 जून को हुआ UGT-NET 19 मई को रद्द कर दिया गया। 25 से 27 जून के बीच होने वाला CSIR UGC NET भी स्थगित हो चुका है। इसके बाद NEET-PG स्थगित हुआ।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. आंध्र के पूर्व CM का पार्टी ऑफिस ढहाया, जगन बोले- चंद्रबाबू का बर्ताव तानाशाह जैसाYSRCP का ऑफिस गुंटूर जिले के तडेपल्ली में करीब 9,365 वर्ग फीट में बनाया जा रहा था।आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP का निर्माणाधीन ऑफिस बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (CRDA) ने की। YSRCP चीफ जगन मोहन रेड्‌डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के नए CM चंद्रबाबू नायडू बदले की राजनीति कर रहे हैं। वे एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं।YSRCP बोली- सरकार ने हाईकोर्ट का निर्देश भी नहीं माना: राज्य सरकार की कार्रवाई पर YSRCP ने कहा कि ऑफिस तोड़े जाने से पहले उसमें स्लैब डालने की तैयारी हो रही थी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। पार्टी की लीगल टीम ने CRDA कमिश्नर को इस आदेश से अवगत करा दिया था। CRDA ने इस आदेश की अवहेलना की है।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. सलमान फायरिंग केस: लॉरेंस के भाई का वॉयस सैंपल मैच, फोन पर इंस्ट्रक्शन दे रहा थासलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल हमलावरों को इंस्ट्रक्शन दे रहा था। पकड़े गए दोनों हमलावरों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुलिस ने फोरेंसिक जांच कराई थी। मुंबई पुलिस ने अनमोल के ऑडियो सैंपल लिए और आरोपियों के मोबाइल में मिले ऑडियो को फोरेंसिक लैब भेजा था। यह सैंपल मैच हो गया है।लॉरेंस ग्रुप ने ली थी हमले की जिम्मेदारी: सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को सुबह पांच बजे दो हमलावरों ने फायरिंग की थी। घटना के दो दिन बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार किया था। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2024 08:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...