Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; BJP 2nd Candidate List PM Modi | ISRO S Somanath Cancerमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: रिश्वत लेकर सवाल पूछा तो MP-MLA पर केस होगा; ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन लॉन्च; भारत-पाक मैच का टिकट ₹1.86 करोड़ का1 दिन पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की रही जिसमें सांसदों-विधायकों के विशेषाधिकार को लेकर दिए गए 25 साल पुराने फैसले को पलट दिया गया। एक खबर भाजपा के 'मोदी का परिवार' कैंपेन से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के संगारेड्डी में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ओडिशा के जाजपुर में 19,600 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स इनॉगरेट करेंगे। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर साउथ कोरिया के दौरे पर जाएंगे। वे भारत-साउथ कोरिया जॉइंट कमीशन को संबोधित करेंगे।अब कल की बड़ी खबरें...1. भाजपा की दूसरी लिस्ट 6 मार्च को आ सकती है, येदियुरप्पा बोले- बुधवार को दिल्ली में बैठकभाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी कर सकती है। पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य और कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने इसके संकेत दिए हैं। भाजपा ने 2 मार्च को 195 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 28 महिलाएं, 27 SC, 18 ST और 57 OBC नाम हैं।6 मार्च को ही CEC की बैठक: येदियुरप्पा ने कहा- मैं केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को दिल्ली जा रहा हूं। इसी दिन दूसरी सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। मेरा मानना है कि परसों सूची फाइनल हो जाएगी। हालांकि, अंतिम फैसला वरिष्ठ नेता लेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. BJP ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन लॉन्च किया, तेलंगाना में मोदी बोले- कुछ लोग कहते हैं मेरा परिवार नहींभाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया X पर अपने यूजर नेम के आगे मोदी का परिवार जोड़ा है।भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन लॉन्च किया है। इसके तहत भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया X पर यूजर नेम के आगे मोदी का परिवार जोड़ लिया है। दरअसल, पटना में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था, 'PM मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई।' वहीं मोदी ने तेलंगाना की एक रैली में लालू के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।’ऐसा दूसरा सोशल मीडिया कैंपेन: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने ऐसा ही कैंपेन चलाया था, जिसे 'मैं भी चौकीदार' नाम दिया गया था। दरअसल, राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक रैली में कहा था कि PM मोदी खुद को चौकीदार कहते हैं, लेकिन उन्होंने राफेल डील में चोरी की है। राहुल ने 'चौकीदार चोर है' का नारा भी दिया। इसके बाद PM मोदी समेत भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. इसरो चीफ सोमनाथ को कैंसर, आदित्य-L1 लॉन्चिंग के दिन चेकअप कराया, तभी पता चलाइसरो चीफ एस सोमनाथ को कैंसर होने की जानकारी सामने आई है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इसकी पुष्टि की। सोमनाथ ने बताया कि आदित्य-L1 की लॉन्चिंग के दिन (2 सितंबर) हेल्थ इश्यूज के चलते चेकअप के लिए गया तो पेट में कैंसर सेल्स की ग्रोथ का पता चला। ऑपरेशन और कीमोथेरेपी हो चुकी है।अब ट्रीटमेंट ले रहे सोमनाथ: जब सोमनाथ को बीमारी का पता चला तो चेन्नई में कुछ और टेस्ट कराए। इसके बाद कैंसर पूरी तरह से कन्फर्म हो गया। इसके चलते उनके शरीर में कुछ बदलाव भी दिखने लगे थे। सोमनाथ ने बताया- कैंसर का पता लगना परिवार के लिए शॉकिंग था। वे फिलहाल ट्रीटमेंट ले रहे हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट ₹1.86 करोड़ का, 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबलाटी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच है। न्यूयॉर्क में होने वाले इस मैच के सारे टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं। अब कुछ री-सेल वेबसाइट्स पर टिकट 1.86 करोड़ रुपए तक में बिक रहे हैं। एक वेबसाइट पर सबसे सस्ते टिकट की कीमत फिलहाल 1.04 लाख रुपए है। री-सेल टिकट उन टिकट्स को कहा जाता है जिसे ऑफिशियल मीडियम से किसी ने खरीद रखा है और फिर इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर बेच रहा हो। अमेरिका में इस तरह टिकट बेचना कानूनी तौर पर मान्य है।क्या इतने महंगे टिकट खरीदे भी जाते हैं: साल 2017 में अमेरिका की बास्केटबॉल लीग NBA का फाइनल देखने के लिए एक फैन ने दो टिकट के लिए 1.10 करोड़ रुपए दिए थे। वहीं मेजर लीग बेसबॉल वर्ल्ड सीरीज में शिकागो कब्स और क्लीवलैंड इंडियंस के बीच मैच देखने के लिए एक अमेरिकी फैन ने साल 2016 में 9.70 करोड़ रुपए दिए थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.
Source: Dainik Bhaskar March 05, 2024 04:12 UTC