मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, बिना भाषण दिए लौटे; ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश; मानसून निकोबार पहुंचा - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, बिना भाषण दिए लौटे; ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश; मानसून निकोबार पहुंचा


राहुल-अखिलेश की सभा में भीड़ बेकाबू, प्रयागराज में समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ाअखिलेश और राहुल ने मंच पर थोड़ी देर बात की, फिर चले गए।राहुल गांधी और अखिलेश यादव प्रयागराज के फूलपुर और मुंगेर में जनसभा करने पहुंचे। फूलपुर में दोनों नेताओं की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। राहुल और अखिलेश के पहुंचते ही बेकाबू समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और मंच की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की हुई। दोनों नेताओं ने करीब 15 मिनट तक उत्साहित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन बेकाबू भीड़ को देखते हुए राहुल और अखिलेश संबोधन दिए बिना ही लौट गए।राहुल ने अखिलेश का इंटरव्यू लिया: हंगामे के दौरान मंच पर बैठे-बैठे राहुल ने अखिलेश का इंटरव्यू लिया। पढ़ते हैं राहुल के कुछ चुनिंदा सवाल....राहुल: UP को मोदी ने बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है? अखिलेश: इतनी बेरोजगारी हो गई है कि यहां इस भीड़ में जितने बच्चे दिखाई दे रहे हैं, ये अग्निवीर और पेपर लीक से परेशान हैं।राहुल: नरेंद्र मोदी जी डिबेट से क्यों डरते हैं? अखिलेश: क्योंकि वह सच का सामना नहीं करना चाहते। BJP और उनके लोग अपनी मर्जी से चलते हैं। जितना डिबेट होगा, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा।राहुल: नरेंद्र मोदी अब अपने भाषणों में ‘खटाखट’ बोलने लगे हैं? अखिलेश: यह आपके भाषणों का असर है कि वह ऐसा करने लगे हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. मानसून अंडमान-निकोबार पहुंचा; MP में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्रीमौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। यह 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था। मानूसन मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून और राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक पहुंच सकता है। उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3.


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2024 23:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...