Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; PM Modi Airplane | Pakistan Champions Trophyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राजस्थान थप्पड़कांड- मीणा 14 दिन की कस्टडी में; PoK में चैंपियंस ट्रॉफी टूर कैंसिल; अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे9 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी रही। एक खबर UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार के बयान की रही, उन्होंने कहा है कि अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन डिग्री दो से ढाई साल में पूरी की जा सकेगी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। इसके बाद दो दिन के दौरे पर नाइजीरिया रवाना होंगे। राहुल गांधी महाराष्ट्र के चंद्रपुर और अमरावती में रैली करेंगे। प्रियंका गांधी शिरडी और कोल्हापुर में सभा करेंगी।अब कल की बड़ी खबरें...1. राजस्थान थप्पड़कांड: नरेश मीणा 14 दिन की कस्टडी में; वकील बोले- SDM ने थाने में मीणा को पीटा राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले उम्मीदवार नरेश मीणा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। इधर, नरेश के वकील ने आरोप लगाया है कि जिस SDM को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, उसने थाने में पहुंचकर नरेश मीणा से मारपीट की है।किस बात पर हुआ बवाल: समरावता गांव के लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया था। मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इस पर मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं होगा, BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने PCB को मना किया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में कराने से मना कर दिया है। टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसे कई शहरों से होते हुए PoK के स्कर्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जाना था। इस पर BCCI ने आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा, जिसमें शामिल होने से भारत इनकार कर चुका है।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अब ग्रेजुएशन 2 साल में ही कर सकेंगे, UGC अगले साल ला सकता है नई पॉलिसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम.
Source: Dainik Bhaskar November 16, 2024 08:58 UTC