Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; India Vs SA T20 World Cup Final | Ladakh Tank Tragedyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता; बरसाना मंदिर में पं. बरसाना मंदिर में पं. प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी, नाक रगड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर कियापंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना के राधा- रानी मंदिर पहुंचे थे। धक्का-मुक्की करते हुए उनके अंगवस्त्र खींचे गए। लोग चिल्ला रहे थे कि नाक रगड़वाओ, कान पकड़वाओ...।राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे। वह 5 मिनट तक मंदिर में रहे। राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा, 'बदसलूकी की बात बिल्कुल गलत है। मंदिर में भीड़ थी, वह अचानक आए थे। उन्होंने राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे।'दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने 9 जून को प्रवचन में कहा था, 'राधा जी का विवाह मथुरा के छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थीं।' इसको लेकर तमाम साधु-संत नाराज थे और उनसे माफी मांगने को कहा था। मिश्रा के बयान पर सबसे तल्ख टिप्पणी प्रेमानंद महाराज की तरफ से आई थी। उन्होंने 10 जून कहा था, 'लाडली जी के बारे में तुम्हें पता ही क्या है? तुम जानते ही क्या हो? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती।'पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या कहा: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा ' मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। मैं सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से माफी मांगता हूं।'पूरी खबर यहां पढ़ें...6.
Source: Dainik Bhaskar June 29, 2024 23:35 UTC