मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: प. बंगाल की सभी 42 सीटों पर TMC प्रत्याशी घोषित, यूसुफ पठान और महुआ शामिल; PM बोले- मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: प. बंगाल की सभी 42 सीटों पर TMC प्रत्याशी घोषित, यूसुफ पठान और महुआ शामिल; PM बोले- मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; TMC Lok Sabha Candidates List | Yusuf Pathan, Mahua Moitraमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: प. बंगाल की सभी 42 सीटों पर TMC प्रत्याशी घोषित, यूसुफ पठान और महुआ शामिल; PM बोले- मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान1 दिन पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल की रही, यहां तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सभी 42 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UP में दिए बयान की रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने के मामले में SBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। SBI ने जानकारी देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह नमो ड्रोन दीदियों की ओर से आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन देखेंगे, फिर द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। शाम को वो DRDO के एक कार्यक्रम में जाएंगे।अब कल की बड़ी खबरें...1. TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की, क्रिकेटर यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद के नामअभिषेक बनर्जी ने सभी 42 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इसके बाद सभी कैंडिडेट मंच पर सामने आते गए। इनके साथ ममता ने रैंप वॉक किया।तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के नाम हैं। कृष्णानगर लोकसभा सीट से एक बार फिर महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा गया है।नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती का टिकट कटा: बशीरहाट लोकसभा सीट से एक्ट्रेस नुसरत जहां और जादवपुर सीट से एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती को टिकट नहीं मिला है। TMC ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 16 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया है। इनमें 12 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे रचना बनर्जी को हुगली और दीपक अधिकारी देव को घाटल से टिकट दिया है।कांग्रेस बोली- सीट शेयरिंग बातचीत से तय होनी थी: ममता विपक्ष के I.N.D.I. अलायंस में शामिल हैं, लेकिन वे राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं। TMC की लिस्ट पर जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा यही कहा कि कोई भी समझौता बातचीत से तय होना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणा से।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. PM बोले- पहले की सरकार में नेता पत्थर लगाकर गायब हो जाते थे; मैं तेज दौड़ रहा, देश को दौड़ा रहाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UP के आजमगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 15 एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- पहले की सरकारों में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए योजनाओं की घोषणा करते थे। पत्थर लगा देते थे, फिर पत्थर भी गायब और नेता भी गायब हो जाते थे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मोदी दूसरी मिट्‌टी का इंसान है। 2019 में हमने जो शिलान्यास किए आज उनका उद्घाटन कर चुके हैं। मैं 2047 तक, देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को भी तेज गति से दौड़ा रहा हूं।पूरी खबर यहां पढ़ें...3.


Source: Dainik Bhaskar March 11, 2024 05:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...