मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; India Vs South Africa | T20 World Cup Finalमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे; UGC-NET समेत 3 एग्जाम की नई डेट आई15 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली से रही, यहां बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। एक खबर देश की टेलिकॉम कंपनियों से जुड़ी रही, जियो के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी। 19 अगस्त तक चलने वाली यात्रा के लिए अब तक 3.50 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा; एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौतदिल्ली-NCR में 88 साल बाद जून के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए, सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भरने से कारें डूब गईं। IMD के मुताबिक, राजधानी में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 228 मिमी बारिश हुई। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिर गया। इसमें कई कारें दब गईं। एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 लोग घायल हैं।कांग्रेस-भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च 2024 को टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था। सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने कहा कि टर्मिनल-1 का जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण और उद्घाटन 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में हुआ था। इससे पहले 27 जून को जबलपुर एयरपोर्ट का शेड एक अफसर की कार पर गिर गया था। PM मोदी ने 3 महीने पहले एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण किया था।देश भर के एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर की जांच होगी: केंद्र सरकार ने देश के सभी एयरपोर्ट्स के स्ट्रक्चर की जांच करने के आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देश के सभी छोटे-बड़े एयरपोर्ट्स की स्ट्रक्चरल मजबूती की जांच करने का सर्कुलर जारी किया है। इस जांच को अगले 2-5 दिन में पूरा करने और मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...2. NTA में सुधार के लिए बनी कमेटी ने सुझाव मांगे, 7 जुलाई तक सुझाव दे सकते हैंNTA में सुधार के लिए बनी हाई लेवल कमेटी ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से सुझाव मांगे हैं। सुझाव देने की अंतिम तारीख 7 जुलाई है। टीचर्स और इंस्टीट्यूट्स भी अपने सुझाव दे सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को यह कमेटी बनाई थी। ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. VI-एयरटेल के रिचार्ज 21% तक महंगे हुए, नई दरें 3 और 4 जुलाई से लागू होंगीभारती एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ में 10% से 21% तक का इजाफा किया। इसके बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ 20% तक बढ़ा दिए हैं। 27 जून को जियो ने भी अपने टैरिफ 25% तक बढ़ाए थे। वोडाफोन-आइडिया की नई दरें 4 और एयरटेल की नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी।पूरी खबर यहां पढ़ें...5.


Source: Dainik Bhaskar June 29, 2024 03:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...