मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल को CBI रिमांड; इंजमाम बोले- इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की; गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना - News Summed Up

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल को CBI रिमांड; इंजमाम बोले- इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की; गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना


Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Lok Sabha Speaker Om Birla | Arvind Kejriwal CBI Remandमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: केजरीवाल को CBI रिमांड; इंजमाम बोले- इंडिया ने बॉल टेम्परिंग की; गलत तरीके से सिम खरीदी तो 50 लाख जुर्माना39 मिनट पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की रही, उन्हें CBI ने गिरफ्तार किया है। एक खबर खबर नए टेलिकॉम कानून से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा। यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, रोजाना 30-30 मिनट पत्नी और वकील से मिल सकेंगेसुनवाई के दौरान ही कोर्ट रूम में केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई थी। उनका शुगर लेवल गिरने के कारण कुछ देर के लिए उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया।CBI ने शराब नीति केस में करप्शन के आरोप में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजा है। कोर्ट ने उन्हें इजाजत दी है कि वे रोजाना अपनी पत्नी से और तीस मिनट अपने वकील से मिल सकेंगे। इससे पहले सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कहा, 'मीडिया में खबर चलाई जा रही है कि मैंने सिसोदिया पर शराब नीति में करप्शन के आरोप लगाए हैं। यह गलत है। मैंने कहा था कि कोई दोषी नहीं हैं। सिसोदिया भी दोषी नहीं हैं।'21 मार्च को अरेस्ट हुए थे: ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वे 3 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। केजरीवाल 10 मई से 2 जून यानी 21 दिन के लिए पैरोल पर थे। नए मामले में गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका वापस ले ली है। अब वे नई याचिका लगाएंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने, पहले भाषण में इमरजेंसी का जिक्र कियास्पीकर चुने जाने के बाद ओम बिरला को नेता सदन PM मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी आसंदी तक छोड़ने गए।राजस्थान की कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। सदन में ध्वनिमत से बिरला के नाम का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कांग्रेस के 'के सुरेश' को हराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर चुने जाने के बाद बिरला को चेयर तक छोड़ा। बिरला ने पहले भाषण में आपातकाल को काला धब्बा बताया और 2 मिनट का मौन रखवाया। सत्ता पक्ष ने मौन रखा, लेकिन विपक्ष ने हंगामा किया।लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा सभापति दोनों राजस्थान से: बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। खास बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से आते हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. NEET पेपर लीक में CBI रिमांड पर चिंटू और मुकेश, प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर पेपर भेजा थापहली तस्वीर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल की है। जहां CBI की टीम जांच के लिए पहुंची। दूसरी तस्वीर 23 जून की है। जब कोर्ट में पेश करने से पहले आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए लाया गया।NEET पेपर लीक मामले में CBI दो आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसमें चिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल हैं। पटना CBI कोर्ट के स्पेशल जज हर्षवर्धन सिंह ने दोनों को 27 जून से 4 जुलाई तक CBI रिमांड पर भेज दिया है। दोनों को 22 जून को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया था। एक प्रोफेसर ने चिंटू के मोबाइल पर प्रश्न पत्र भेजा था। इसके बाद चिंटू के कहने पर पिंटू ने प्रिंट निकाल कर पटना के लर्न एंड प्ले स्कूल के हॉस्टल में ठहराए गए करीब 20-25 अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था।कोलकाता से एक आरोपी गिरफ्तार: कोलकाता पुलिस ने 25 जून की देर रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इसने स्टूडेंट के पेरेंट्स से मेरिट लिस्ट में नाम जोड़ने और कॉलेज में मेडिकल सीट देने के लिए 5 से 12 लाख रुपए तक की रकम वसूली है। NEET से जुड़े पेपर लीक मामले में अब तक 5 राज्यों में 27 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित, 5 खिलाड़ी डेब्‍यू करेंगेपेरिस ओलिंपिक के लिए 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित की गई है। हरमनप्रीत सिंह को कप्तान और मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले पेरिस ओलिंपिक में हिस्‍सा लेगी। हरमनप्रीत अपना तीसरा जबकि श्रीजेश और मनप्रीत अपना चौथा ओलिंपिक खेलेंगे। टीम में 5 युवा खिलाडियों को भी जगह दी गई है, जो ओलिंपिक डेब्‍यू करेंगे।भारतीय टीम को टूर्नामेंट के पूल B में: टीम इंडिया के साथ पूल B में बेल्जियम, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड है। जबकि पूल A में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका हैं। ग्रुप स्टेज में टीमें एक-दूसरे से एक बार मुकाबला करेंगी। हर पूल से टॉप-4 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। ओलिंपिक हॉकी मेडल राउंड मैच 8 अगस्त को तय किए गए हैं।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.


Source: Dainik Bhaskar June 26, 2024 23:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...