Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Pawan Singh BJP Asansol Seat | Pakistan PM Shehbaz Sharifमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आसनसोल से भाजपा कैंडिडेट पवन सिंह पीछे हटे; पाकिस्तान के नए PM की जुबान फिसली, खुद को विपक्ष का नेता बताया20 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर भाजपा की चुनावी लिस्ट से जुड़ी रही। एक प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया, तो वहीं एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। एक खबर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रही। यहां शाहबाज शरीफ दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड का दौरा करेंगे। विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. आसनसोल से भाजपा कैंडिडेट पवन सिंह पीछे हटे, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यासभोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने 4 सितंबर 2017 को भाजपा की सदस्यता ली थी। वे बिहार के आरा के रहने वाले हैं। चर्चा है कि वे आरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं।भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के अगले ही दिन भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।वहीं दिल्ली भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। हर्षवर्धन चांदनी चौक से सांसद हैं। इस बार पार्टी ने उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है।पहली लिस्ट में 195 नाम: भाजपा ने 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 34 केंद्रीय मंत्रियों को टिकट मिला है। सूची में 28 महिलाएं, 27 SC, 18 ST, 57 OBC नाम हैं। 50 साल से कम उम्र के 47 कैंडिडेट्स हैं, जिन्हें पार्टी ने युवा कहा है।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, महाआरती के दौरान साथ दिखा अंबानी परिवारअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान हुई महाआरती का वीडियो।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, संजय दत्त और असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा जामनगर पहुंचे। महाआरती कार्यक्रम के दौरान पूरा अंबानी परिवार साथ दिखा। शाम को खुले आसमान के नीचे डिनर पार्टी हुई। इसके बाद सिंगर्स मोहित चौहान, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और हार्डी संधू ने परफॉर्म किया।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें PM बने, पहली स्पीच में खुद को विपक्ष का नेता बता दियाप्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते शाहबाज शरीफ।शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए हैं। उन्हें नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ मिला। वहीं PTI समर्थक उम्मीदवार उमर अयूब के पक्ष में 92 सांसदों ने वोट किया। प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज ने 1 घंटे 24 मिनट की स्पीच दी। भाषण की शुरुआत में ही उनकी जुबान फिसल गई। शाहबाज ने खुद को PM की जगह विपक्ष का नेता बता दिया।दूसरी बार बने पाकिस्तान के PM: शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के PM चुने गए हैं। इससे पहले 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद वे प्रधानमंत्री बने थे। 8 फरवरी को चुनाव के बाद नवाज शरीफ की PML-N (पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज) और बिलावल भुट्टो की PPP (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) ने बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन किया। इस गठबंधन ने नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को PM पद का उम्मीदवार घोषित किया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...5.
Source: Dainik Bhaskar March 04, 2024 01:38 UTC