Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Kisan Andolan Sandeshkhali Violence | IPL 2024 Scheduleमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आंदोलनकारी किसानों का आज ब्लैक डे; मैतेई को ST का दर्जा देने वाला निर्देश वापस; IPL 22 मार्च से, शमी नहीं खेलेंगे17 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर किसान आंदोलन से जुड़ी रही, किसानों ने आज (शुक्रवार) देशभर में ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया है। एक खबर मणिपुर हाईकोर्ट के फैसले से जुड़ी रही। हम आपको ये भी बताएंगे कि IPL-2024 का पहला मैच कहां और किन टीमों के बीच खेला जाएगा।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। काशी में 14,316 करोड़ रुपए के 36 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में शुरू होगा। भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मैच। मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. किसानों का आज ब्लैक डे, आंदोलन पर फैसला होगा, 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगेचंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर राजेवाल, राकेश टिकैत, दर्शनपाल और अन्य।संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को देशभर में ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है। वहीं 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत होगी। 21 फरवरी को किसानों और पुलिस में टकराव हुआ था। इसमें एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद दिल्ली कूच दो दिन के लिए टाल दिया गया। आज आंदोलन को लेकर फैसला होगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. IPL-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को CSK-RCB के बीच ओपनिंग मुकाबलाइंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल घोषित हुआ है। दूसरे फेज का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आएगा। पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मोहम्मद शमी इस साल IPL और टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे। वे एंकल इंजरी की सर्जरी कराने के लिए UK जाने वाले हैं।CSK नौवीं बार IPL का ओपनिंग मैच खेलेगी: CSK नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, जिनमें 5 बार जीत हासिल की है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. मैतेई समुदाय को ST दर्जा देने वाला निर्देश वापस, हाईकोर्ट ने फैसले से विवादित पैरा हटायामणिपुर हाईकोर्ट ने 27 मार्च 2023 के अपने उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। हाईकोर्ट ने आदेश से एक पैराग्राफ हटाते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के रुख के खिलाफ था।इसी फैसले के बाद हिंसा भड़की: हाईकोर्ट के मार्च 2023 के फैसले के बाद ही मणिपुर में हिंसा भड़की थी। हिंसा में अब तक कुकी-मैतेई समुदाय के 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाई गई थी।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. X बोला- सरकार ने कई अकाउंट-पोस्ट हटाने को कहा, सेंसरशिप से सहमत नहीं, पर आदेश मानेंगेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट पर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दावा किया है। इसके मुताबिक, सरकार ने उससे कुछ अकाउंट और पोस्ट हटाने के लिए कहा। X ने बताया कि हम इससे सहमत नहीं हैं, लेकिन आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे। वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि इनमें से अधिकतर अकाउंट किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।पिछले किसान आंदोलन में भी अकाउंट हटाने को कहा था: इससे पहले 2021 में भी किसानों के विरोध के दौरान ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनाव देखने को मिला था। केंद्र ने कंपनी को कथित 'खालिस्तान' लिंक के लिए लगभग 1,200 अकाउंट को हटाने के लिए कहा था। 250 जर्नलिस्ट्स के भी अकाउंट डिलीट करने के निर्देश दिए गए थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...5.
Source: Dainik Bhaskar February 23, 2024 00:26 UTC