210 रन बनाकर भी लखनऊ से हारी चेन्नई, सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लुईस के नामIPL के 7वें मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 211 रनों का टारगेट दिया। एक बार लगा कि लखनऊ मैच हार जाएगी, तभी एविन लुईस मैदान पर उतरे और 23 गेंद पर 55 रन ठोक दिए। ये इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। उनका साथ दिया आयुष बदोनी ने। उन्होंने 9 गेंद पर 19 रन बनाए। मैच में चेन्नई के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।पढ़ें पूरी खबर...2. इमरान बोले- पाकिस्तान में बने हालात के लिए अमेरिका जिम्मेदारसरकार बचाने में लगे पाकिस्तानी PM इमरान खान ने 40 मिनट देश को संबोधित किया। इसमें उन्होंने भारत और मोदी से लेकर अमेरिका तक का जिक्र किया। सरकार पर आए खतरे के लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया। कहा कि 20 करोड़ में सांसद बिक रहे हैं। कौम देख रही है और इन्हें याद रखेगी। ये मुल्क का सौदा कर रहे हैं, लेकिन मैं आखिरी गेंद तक मुकाबला करता रहूंगा।पढ़ें पूरी खबर...3. चित्तौड़गढ़ में 12 किलो RDX मिला, जयपुर में ब्लास्ट की साजिश नाकामजयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से तीन कट्टरपंथियों को अरेस्ट कर उनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और 12 किलो RDX बरामद किया है। ये सभी सूफा नाम के संगठन से जुड़े हैं और बम बनाकर दूसरी गैंग को देने वाले थे। यही गैंग जयपुर में 3 जगह ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा था।पढ़ें पूरी खबर…4. जंग के 36वें दिन पुतिन की चेतावनी- यूरोप की गैस सप्लाई बंद कर देंगेरूस-यूक्रेन जंग अब नया मोड़ ले रही है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने धमकी दी है कि अगर देश रूबल में पेमेंट करने से इनकार करते हैं तो 1 अप्रैल से यूरोप की गैस सप्लाई बंद कर देंगे। उधर, रूसी सैनिक चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट से पीछे हटने लगे हैं। इस बीच अमेरिका ने साफ कह दिया है कि वह यूक्रेन को सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं देगा, क्योंकि बाइडेन रूस से सीधा टकराव नहीं चाहते।पढ़ें पूरी खबर…5. श्रीलंका में एक कप चाय 100 रुपए की, ब्रेड का पैकेट 150 रुपए मेंभारत में 10 रुपए में मिलने वाली एक कप चाय पड़ोसी देश श्रीलंका में 100 रुपए में मिल रही है। ब्रेड का एक पैकेट 150 रुपए में। ये देश आजादी के बाद से अब तक का सबसे गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है। महंगाई दर 17% के पार है। इसकी बड़ी वजह डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपए का कमजोर होना है। मार्च महीने में ही इसकी वैल्यू 46% गिरी है। इससे महंगाई बढ़ रही है।पढ़ें पूरी खबर…कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…खबर लेकिन कुछ हटके…कांग्रेस में हारे खिलाड़ियों पर जिताने का जिम्मा, BJP थिंकटैंक के माहिर खिलाड़ी कभी हारे ही नहींएक सवाल जिसके कई जवाब हैं। कांग्रेस क्यों हर चुनाव हार रही है और BJP क्यों ज्यादातर चुनाव जीत जाती है?
Source: Dainik Bhaskar April 01, 2022 11:10 UTC