करीब 12 हमलावर गमछे से चेहरा ढंककर शनिवार रात सिसई के पिसकारी गांव पहुंचे थेपुलिस को डायन प्रथा और तंत्र-मंत्र के कारण हत्या का शक, मृतकों की उम्र 60 से 62 साल के बीचचारों लोगों को गांव के बीचोंबीच चौराहे पर पीटा गया, किसी गांववाले ने विरोध नहीं कियाDainik Bhaskar Jul 21, 2019, 04:52 PM ISTरांची. झारखंड के गुमला जिले में अज्ञात हमलावरों ने दंपती समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को करीब 12 नकाबपोश लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और चारों को चौराहे पर लाकर जमकर पीटा। डर से किसी भी ग्रामीण ने उनका विरोध नहीं किया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सभी मृतक सिसई के पिसकारी गांव के हैं और अपने घरों में तंत्र-मंत्र करते थे। हत्या का कारण अंधविश्वास से जुड़ा हो सकता है। मरने वालों की पहचान सुना उरांव (62), फगनी (60), चापा भगत (62) और उसकी पत्नी पीरी देवी (60) के रूप में हुई है।दो दिन पहले बिहार में हुई थी मॉब लिंचिंगबिहार के सारण जिले में गुरुवार रात गांववालों ने तीन युवकों को पशु चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला था। ग्रामीणों का आरोप था कि वे पिकअप में मवेशी चोरी करके ले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पिटाई से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई थी।
Source: Dainik Bhaskar July 21, 2019 06:29 UTC