मेरे खिलाफ पांच साल में एक भी आरोप साबित नहीं हुआ, फिर भी मेरा नाम लेते हैं PM Modi: वाड्रानई दिल्ली (एएनआई)। चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा में एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है। इस बार पीएम मोदी के निशाने पर गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी आ गए।राबर्ट वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी को रैलियों में उन पर टिप्पणी करने के बजाय देश के अन्य जरूरी मुद्दों पर बात करनी चाहिए। दरअसल पीएम मोदी ने आज हरियाणा में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि यह देश का चौकीदार किसानों को लूटने वालों को कोर्ट तक ले गया है अब वह जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं। जिसका जवाब वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दिया है।वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, आदरणीय, प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर हैरान हूं । आपको गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाने चाहिए। लेकिन आप मेरे बारे में ही बोलना पसंद करते हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री को अपना नाम चुनावी रैलियों में इस्तेमाल ना करने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पिछले 5 सालों से मुझे लगातार परेशान कर रही है। अलग-अलग एजेंसियों,कोर्ट और आयकर विभाग से मुझे तमाम तरह के नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिनका मकसद मानसिक रूप से मुझ पर दबाव बनाना है। लेकिन मुझे देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे 11 बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। 8-11 घंटों तक मुझसे अधिकारियों ने पूछताछ की लेकिन मेरे खिलाफ कोई भी आरोप मोदी सरकार अभी तक साबित नहीं कर पाई है।उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 5 वर्षों से पूर्ण प्रताणित हूं। मानसिक रूप से मुझ पर दबाव डालने के लिए एजेंसियों से कई नोटिस दिए गए हैं। मैंने सभी आदेशों का पालन किया, लेकिन एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है ।'पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'मुझे आश्चर्य है कि मेरे नाम का बार बार चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है, अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए। कृपया मुझ पर व्यक्तिगत हमलों को बंद कीजिए। ऐसी टिप्पणियों को पारित करके आप हमारी सम्मानीय न्यायिक प्रणाली का अपमान करते हैं । मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और सच्चाई प्रबल होगी । भगवान हमारे देश को बचाएं।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर दोबारा हमारी सरकार आती है तो देश का ये चौकीदार किसानों को लूटने वालों को जेल के अंदर भेज देगा। उन्होंने अपने बयान में कहा था,'कांग्रेस ने किसानों की जमीन पर भी भ्रष्टाचार की खेती की है, सबूत देश के सामने है, हरियाणा और दिल्ली में जब भी कांग्रेस की सरकार थी तो कैसे कौड़ियों के दाम पर किसानों की जमीन खरीदने का खेल खेला गया। किसानों को लूटने वाले को ये चौकीदार कोर्ट तक ले गया है। जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर तक जूते घिस रहे हैं। आपके आशीर्वाद से इन्हें पांच साल में जेल के दरवाजे तक ले गया हूं, आने वाले पांच साल तक अंदर कर दूंगा।'लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Jagran News Network
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 12:22 UTC