खास बातें CAA, NRC और NPR पर देश को गुमराह का कर रहे हैं पीएम मोदी कहा, 'एसपी साहब, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. मेरठ एसपी के बयान पर ओवैसी ने कहा, 'एसपी साहब, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. वीडियो में वह कह रहे हैं, 'जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो, बता रहा हूं. इस गली को मैं, गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं. AIMIM अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों ने भारत में रहने का रास्ता अपनाकर देशभक्त होने का प्रमाण दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री इसी समुदाय से नागरिकता साबित करने को कह रहे हैं.
Source: NDTV December 31, 2019 23:03 UTC