मेरठ के नौचंदी मेले में अश्लीलता: दोस्तों ने दिया भीड़ के सामने किस करने का चैलेंज, कपल ने बनवाई वीडियो, मेला प्रभारी ने पुलिस से छिपाया सच - Meerut News - News Summed Up

मेरठ के नौचंदी मेले में अश्लीलता: दोस्तों ने दिया भीड़ के सामने किस करने का चैलेंज, कपल ने बनवाई वीडियो, मेला प्रभारी ने पुलिस से छिपाया सच - Meerut News


वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो रविवार रात सामने आया।मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में अश्लीलता का एक वीडियो सामने आया है। मेले में कपल ने सभी के सामने किस किया और वीडियो बनवाया। दोस्तों के चैलेंज के बाद इन दोनों ने ऐसा किया। हिंदूवादी संगठनों ने पब्लिक प्लेस में ऐसी अश्लीलता का विरोध जताया है। हिंदूवाद. इस पूरे मामले में मेला प्रभारी ने पुलिस से सच छिपाया। पुलिस ने पहले मेला प्रभारी से इस वीडियो की सच्चाई पूछी तो मेला प्रभारी ने कह दिया ये नौचंदी मेले की वीडियो नहीं है। लेकिन जब पुलिस ने खुद मौके पर जाकर जांच की तो वीडियो मेरठ का ही निकला।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच की गई तो वो मेरठ नौचंदी मेले का निकला है। वीडियो में दिख रहे युवक-युवती की तलाश की जा रही है, वहीं पूरे मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है। मेला प्रभारी द्वारा बरती लापरवाही और तथ्य छिपाने पर एक्शन लिया जाएगा।मेले में सरेआम किस कियावीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जो रविवार रात सामने आया। सात सेकेंड के वीडियो में आसपास कुछ युवक हंसी-मजाक कर रहे हैं। करीब 20 साल के युवक-युवती सभी के सामने किस करते हैं। मेले में आए लोग, फैमिली, महिलाएं और बच्चे इस तरह का दृश्य देखकर शर्म से नजरें झुकाकर निकल जाते हैं।किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, फिर वीडियो वायरल हो गया।दोस्तों ने दिया था किसिंग चैलेंजबताया जा रहा है कि कपल को इनके दोस्तों ने सरेआम किस करने का चैलेंज दिया था। दोस्तों के चैलेंज को बीच मेले में स्वीकार करते हुए सबके सामने उन्होंने किस किया। कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में इसे वायरल कर दिया है।महिलाओं की सुरक्षा पर सवाललड़के हूटिंग करते और सीटी बजाते दिख रहे हैं। अहम बात यह है कि नौचंदी मेले में हमेशा ही महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल होती है। महिलाओं के साथ यहां अक्सर लूट और अभद्रता होती है। प्रेमी-प्रेमिका मेले में अश्लील हरकत कर माहौल खराब कर रहे, तब पुलिस कहां थी।सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताया विरोधये भी पढ़ें:-नौचंदी मेले में मुस्लिम शायर शबीना अदीब के आने पर रोक, 20 साल पुरानी नज्म पर विवादमेरठ में गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक नौचंदी मेले में मुस्लिम शायर शबीना अदीब के आने पर प्रशासन ने रोक लगा दी। शनिवार को पटेल मंडप में 'ऑल इंडिया मुशायरा' में शबीना अदीब को आना था, लेकिन भाजपा समर्थकों ने उनकी नज्म 'लहू रोता है हिंदुस्तान' पर विरोध जताया। इसके बाद अपर नगर आयुक्त ने कार्यक्रम से 24 घंटे पहले शबीना अदीब को फोन कर कार्यक्रम में आने से मना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...


Source: Dainik Bhaskar July 22, 2024 18:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */