मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: ‘प्रदेश संकट के दौर में, हमने सुविधाएं विकसित की हैं, बनेंगे पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज’ - News Summed Up

मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: ‘प्रदेश संकट के दौर में, हमने सुविधाएं विकसित की हैं, बनेंगे पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज’


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagar'In Times Of State Crisis, We Have Developed Facilities, Fifteen New Medical Colleges To Be Built'Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: ‘प्रदेश संकट के दौर में, हमने सुविधाएं विकसित की हैं, बनेंगे पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज’श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर शिलान्यास पटि्टका का अनावरण करते विधायक राजकुमार गौड़ और अन्य।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है के वर्तमान में प्रदेश के सामने कोरोना बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है। ऐसे में हम सबको मिलकर काम करना होगा और इस चुनौती से पार पाना होगा। वे सरकारी मेडिकल कॉलेज के वर्चुअल शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी हमें पंद्रह मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिली है। इसमें श्रीगंगानगर और चित्तौडग़ढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करवा दिया है। अभी प्रदेश के तीन और जिलों में मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में मानवता के साथ काम करना जरूरी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवद्र्धन ने केंद्र की योजनाओं के तहत प्रदेश को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधा के विकास के लिए पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए।केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि हम पूरे देश को एक मानते हुए विकास कार्य करवा रहे हैं। इसी क्रम में चिकित्सा सुविधा के विकास के लिए श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई है।प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने प्रदेश में विकसित की जा रही चिकित्सा सुविधाओं, जांच की बढ़ती क्षमता सहित विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताते हुए प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताई। कार्यक्रम में चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने भी संबोधित किया। चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गलरिया की भी उपस्थिति रही।विधायक बोले आज खुशी का दिनशिलान्यास समारोह के बाद विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि यह इलाके के लिए खुशी का दिन है। लंबे समय से इलाके की मांग पूरी हुई है। श्रीकरणपुर के विधायक गुरमीत कुन्नर और सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़, जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एडीएम भवानीसिंह पंवार, पीएमओ डॉ.बलदेवङ्क्षसह, सीएमएचओ डॉ.जीएल मेहरड़ा भी उपस्थित थे। विधायक और अन्य पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित निर्माण स्थल पर भी कॉलेज की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */