मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (LMRC) के प्रधान सलाहकार इंजीनियर पद से इस्तीफा भेज दिया है. मेट्रो मैन लखनऊ मेट्रो परियोजना से शुरुआती दौर से जुड़े हुए हैं. 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन ने मनीष सिसोदिया को दिया जवाब, बोले- चुनावी फायदे के लिए मेट्रो को बर्बाद न करेंवे लखनऊ के अलावा आगरा, कानपुर व गोरखपुर में मेट्रो परियोजनाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. इसी का नतीजा है कि लखनऊ में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के अलावा प्रदेश के तीन जिलों में मेट्रो का डीपीआर बन चुका है. एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, "श्रीधरन ने व्यक्तिगत रूप से उत्तर-दक्षिण करिडोर के निर्माण कार्य की निगरानी की.
Source: NDTV June 24, 2019 09:22 UTC