मुलाकात / प्रणब से मिलने पहुंचे मोदी, पूर्व राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाई - News Summed Up

मुलाकात / प्रणब से मिलने पहुंचे मोदी, पूर्व राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाई


Dainik Bhaskar May 28, 2019, 03:57 PM ISTप्रधानमंत्री मोदी 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगेबिमस्टेक देशों को भी निमंत्रण भेजा गया, पाकिस्तान फिलहाल सूची में नहींनई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उनके निवास पर मुलाकात की। मुखर्जी ने मोदी को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। हाल ही में मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से भी आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने मोदी को जीत की बधाई दी थी।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रणब दा से मिलना हमेशा से मेरे लिए अच्छा अनुभव रहता है। उनके ज्ञान और अंतर्दृष्टि की किसी से तुलना नहीं हो सकती। वे एक स्टेट्समैन हैं। देश के लिए किए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया।’’Meeting Pranab Da is always an enriching experience. He is a statesman who has made an indelible contribution to our nation. Sought his blessings during our meeting today. pic.twitter.com/dxFj6NPNd5 — Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 201930 मई को शाम 7 बजे शपथ ग्रहणमोदी 30 मई शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई जाएगी। इस समारोह में शामिल होने के लिए बिमस्टेक देशों को भी निमंत्रण भेजा गया है।


Source: Dainik Bhaskar May 28, 2019 08:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...