मुरैना के निरर्थना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिकटोली दुमदार मैं झरने के तेज बहाव के बीच तीन लोग फंस गए, जिन्हें निरर थाना पुलिस ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना गुरुवार दोपहर की है।. बता दें कि, झुंडपुरा निवासी तीन युवक निरार क्षेत्र के टिक टोली दुमदार गांव में मौजूद एक झरने पर गए। वे वहां पर नहा रहे थे। नहाने के दौरान ही पानी का तेज बहाव ऊपर से इतना आया कि तीनों युवक अपनी के बीच में घिर गए। पानी इतना अधिक था कि वे युवक जिस चट्टान पर बैठकर नहा रहे थे, उसके चारों तरफ तेज रफ्तार से पानी बहने लगा और भी चारों तरफ से पानी में घिर गए।बाहर निकलने का नहीं मिला मौकातीनों युवक इतनी जल्दी पानी में घिरे कि उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। उनकी यह स्थिति वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने देखी तो उन्होंने तुरंत निरार थाना पुलिस को खबर कर दी। सूचना पर निरार थाना प्रभारी शंभू दयाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों युवकों का रेस्क्यू शुरू कर दिया।दूसरों को देख तीनों युवक लगे नहानेपुलिस की टीम के अनुसार झरने के पानी मे काफी संख्या में लोग नहा रहे थे। दर्जन भर से अधिक लोग झरने के नीचे नहा रहे थे। झुंडपुरा के निवासी कल्ला बंसल, गिर्राज गर्ग ओर लल्ला बंसल पानी में अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ पर तेज बारिश होने से झरना तेज बहने लगा और नदी में पानी का बहाव भी तेज हो गया। लोग यह देखकर डर गए और पानी के तेज बहाव के कारण पास की ऊंची चट्टान पर चढ़ कर अपनी जान बचाई।लोगों में मची अफरा तफरीइस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे। काफी देर तक फंसे होने पर मोनू शर्मा ने नजदीक थाने में सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी शंभू दयाल ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीनों को सुरक्षित निकाल लिया।
Source: Dainik Bhaskar July 18, 2024 16:55 UTC