मुरझा रहा तुलसी का पौधा, इस बात का संकेत - News Summed Up

मुरझा रहा तुलसी का पौधा, इस बात का संकेत


4 /5 वास्तुशास्त्र में तुलसी के बताए गए हैं व‍िशेष लाभवास्तुशास्त्र में भी तुलसी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके अनुसार घर में यद‍ि क‍िसी तरह की कलह या दोष हो तो तुलसी का पौधा ले आएं। इसे दक्षिण-पूर्व से लेकर उत्तर-पश्चिम, किसी भी स्थान में तक लगा सकते हैं। अगर संभव हो तो तुलसी के गमले को रसोई के पास रखें। इससे हर तरह के कलह से मुक्ति पाई जा सकती है। अगर संतान कहना न मानती हो तो तुलसी पूर्व दिशा में लगी खिड़की के सामने रख दें। ऐसा करने से संतान का व्‍यवहार सुधर जाता है। यहीं घर में आय के साधन कम होते जा रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखी तुलसी पर हर शुक्रवार कच्चा दूध और मिठाई का भोग लगाने के बाद उसे किसी सुहागिन स्त्री को दे दें। इससे व्यवसाय में सफलता मिलती है।जानें क्‍यों माने गए हैं पूजा में ये रंग खास, सेहत और समृद्धि से है कैसा नाता


Source: Navbharat Times June 22, 2020 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */