मध्य मुंबई में नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल से एक अज्ञात महिला ने पांच दिन के बच्चे का कथित रूप से अपहरण कर लिया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे अस्पताल के वार्ड नम्बर सात की है. उस समय बच्चे की मां शीतल साल्वी (34) सो रही थी. उन्होंने बताया कि नींद से जागने पर उन्हें बच्चा बेड पर नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में अस्पताल के कर्मियों को बताया. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात महिला की उम्र 40 साल के आसपास दिखती है.
Source: NDTV June 14, 2019 00:22 UTC