मुंबई / बाला साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे फडणवीस; शिवसैनिकों ने की नारेबाजी - News Summed Up

मुंबई / बाला साहेब की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे फडणवीस; शिवसैनिकों ने की नारेबाजी


पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पंकजा मुंडे ने भी शिवाजी पार्क पहुंचकर बाला साहेब को पुष्प अर्पित किएमुंबई के शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, उद्धव ने पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पहुंचकर पुष्प अर्पित किएराउत ने कहा- उद्धव जी ने बालासाहेब से शिवसेना का मुख्यमंत्री होने का जो वादा किया था वह जल्द पूरा होगाDainik Bhaskar Nov 17, 2019, 03:27 PM ISTमुंबई. रविवार को बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर मुंबई के शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। यहां पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो शिवसैनिकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। शिवसैनिक नारे लगा रहे थे- सरकार किसकी हो, शिवसेना की। फडणवीस के साथ पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भी शिवाजी पार्क पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो शेयर कर बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी।शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ शिवाजी पार्क पहुंचकर बाला साहेब को श्रद्धांजलि दी। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'हम बाला साहेब के लिए कुछ भी करेंगे। हमारी सरकार बनेगी। उद्धव जी ने बालासाहेब से जो वादा किया था कि एक दिन शिवसेना से मुख्यमंत्री होगा। आप जल्द ही देखेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम शिवसेना का ही होगा।'बाला साहेब की पुण्यतिथि पर शिवसेना के अलावा भाजपा के कई नेताओं ने शिवाजी पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 09:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...