मुंबई से 26 करोड़ के हीरे लेकर फरार हुआ दलाल गिरफ्तार, वारदात के बाद कुंभ स्नान किया था - News Summed Up

मुंबई से 26 करोड़ के हीरे लेकर फरार हुआ दलाल गिरफ्तार, वारदात के बाद कुंभ स्नान किया था


आरोपी के पास से 21 करोड़ के हीरे बरामद हुए हैं. इलाके के डीसीपी अनिल कुंभारे के मुताबिक 11 दिसम्बर को बीकेसी पुलिस थाने में 26 करोड़ 91 लाख रुपये के हीरे चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी. शिकायत के मुताबिक हीरा दलाल यतीश फिचाडिया 26 हीरा कारोबारियों के हीरे लेकर फरार हो गया था. VIDEO : पन्ना में हीरे की तलाश करने वालों की जिंदगी कालीपुलिस के मुताबिक मामले में हीरा दलाल यतीश और हीरा छुपाने में मदद करने वाले राज अंसारी के साथ कुल सात आरोपी हैं. पता चला है कि आरोपी प्रयागराज में कुंभ नहाने के साथ अजमेर, मथुरा, दिल्ली , चंडीगढ़, शिमला और भुवनेश्वर भी गया था.


Source: NDTV January 31, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */