मुंबई मैराथन: 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़े 46 हजार धावक - News Summed Up

मुंबई मैराथन: 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़े 46 हजार धावक


मुंबई मैराथन: 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में दौड़े 46 हजार धावकमुंबई, एएनआइ। मुंबई में 42 किलोमीटर की मैराथन का आगाज हुआ। रविवार सुबह शुरू हुई इस मैराथन में 46 हजार से ज्यादा धावकों ने भाग लिया। मुंबई में मैराथन का यह 16वां साल है। ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता और भारत की दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई।बता दें कि इस बार 42 किलोमीटर की मैराथन में खिताब के लिए अफ्रीकी महाद्वीप के दिग्गज रनर्स के बीच जंग होगी। पिछले साल इथियोपिया के सोलोमन डेकिसा और अमाने गोबिना ने फुल मैराथन में क्रमश: पुरुषों और महिलाओं का खिताब जीता था। हालांकि दोनों खिलाड़ी कोर्स रेकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे थे।मैराथन का रूटसीएसटी स्टेशन के पास से शुरू हुई यह रेस फ्लोरा फाउंटन,वानखेड़े स्टेडियम,बाबूल नाथ मंदिर,जसलोक हॉस्पिटल, महालक्ष्मी वरली सी लिंक, माहिम चर्च, सिद्धिविनायक मंदिर,नेहरु साइंस सेंटर, होते हुए वापस सीएसटी स्टेशन पर खत्म होगी। यह पूरा रूट तकरीबन 42 किलोमीटर का है।पुरस्कार राशिमैराथन की कुल पुरस्कार राशि 40,5000 डॉलर होगीजिसमें फुल मैराथन जीतने वाले इंटरनेशनल रनर को 45000 डॉलर मिलेंगेभारतीय रनर को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगाPosted By: Nancy Bajpai


Source: Dainik Jagran January 20, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */