मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिले तेजस स्मार्ट कोच, स्मार्ट सुविधाओं के साथ लैस है कोचरेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में नए अपग्रेड तेजस स्लीपर कोच रैक का इस्तेमाल शुरू किया गया है।नई दिल्ली, आइएएनएस। यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास के तहत रेलवे ने कहा है कि वह अपग्रेड तेजस स्मार्ट कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता डीजे नारायण ने कहा कि भारतीय रेलवे में उन्नत आरामदेह रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग का आरंभ किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे में नए अपग्रेड तेजस स्लीपर कोच रैक का इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों को प्रतिष्ठित मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए पेश किया जा रहा है ताकि यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव मिल सके। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में इनका इस्तेमाल शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नए रैक का पहला संचालन किया गया।बेहतर आराम के साथ ट्रेन यात्रा के शानदार अनुभव के एक नये युग का शुभारम्भ:- पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं वाले चमकीले सुनहरे रंग के स्मार्ट कोचस लगा कर अपग्रेड किया गया है, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगे। pic.twitter.com/brxW5Hm3O9 — Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 19, 2021दो तेजस प्रकार के स्लीपर कोच रेक बनाए गएनारायण ने कहा कि पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा रेक को नए तेजस प्रकार के स्लीपर डिब्बों से बदल दिया गया है। इस तरह के दो तेजस प्रकार के स्लीपर कोच रेक बनाए गए हैं। राजधानी एक्सप्रेस के रूप में चलाने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि इन दो रेक में से एक रेक में विशेष तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच शामिल हैं।
Source: Dainik Jagran July 19, 2021 16:18 UTC