मीन राशिफल 21 फरवरी: जीवनसाथी की राय को महत्व दें - News Summed Up

मीन राशिफल 21 फरवरी: जीवनसाथी की राय को महत्व दें


आजीविका: कार्यक्षेत्र में आपका प्रयास सफल होगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को कामयाबी मिल सकती है। साझेदारी के व्यापार में अथवा मित्र से लाभ का योग है। धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। पूंजी निवेश में आज ध्यान रखने की जरूरत है।पारिवारिक जीवन: स्वजनों, मित्रों के साथ पर्यटन का आनंद ले सकेंगे। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी। गृहस्थी में बेहतर तालमेल से आनंदित होंगे। आज कार्य की प्रबलता रहेगी। जीवन के प्रति आज आपकी सकारात्मक सोच कोई नई उपलब्धि दिला सकती है।आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में साझेदारी के लिए उत्तम समय है। नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में आय वृद्धि होगी। मित्रों की तरफ से लाभ होगा। नए मित्र भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगी। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा।स्वास्थ्य: अधिक विचार आपके मन को विचलित कर सकते हैं। उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान कर सकता है। शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव होगा। खानपान पर सावधानी बरतें।सुझाव: सुबह स्‍नान के बाद ताजी रोटी बनाकर गुड़ के साथ गाय को खिलाएं।


Source: Navbharat Times February 20, 2020 21:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */