मीठे में सेब की रबड़ी का लें स्वाद, इस रेसिपी से घर पर आसानी से बनाएं - News Summed Up

मीठे में सेब की रबड़ी का लें स्वाद, इस रेसिपी से घर पर आसानी से बनाएं


How to make: मीठे में सेब की रबड़ी का लें स्वाद, इस रेसिपी से घर पर आसानी से बनाएंसबसे पहले सेब को छीलकर कद्दूकस कर लें और एक तरफ रख दें।सेब की रबड़ी रेसिपीएक पैन लें और पैन में दूध डालें और इसे उबलने दें। जब दूध आधा रह जाए तो आंच धीमी कर दें।जब दूध की मात्रा आधी रह जाए तो इसमें कद्दूकस किया हुआ सेब डाल दें। इसे अच्छे से मिक्स करें और 3-4 मिनट तक पकने दें। अब इसमें चीनी डालें और थोड़ी देर पकाएं। फिर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और कटे हुए बादाम-काजू डालकर कम से कम 1 मिनट तक पकने दें।अब आपकी एप्पल रबड़ी तैयार है। इसे गर्म या ठंडा रूप में सर्व कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times September 11, 2020 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */