मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे आतंकी, अफगानिस्तान ने हवाई हमला कर 28 को किया ढेर - News Summed Up

मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे आतंकी, अफगानिस्तान ने हवाई हमला कर 28 को किया ढेर


अफगानिस्तान के फारयाब प्रांत में एक हवाई हमले में करीब 28 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में स्थित सेना के कोर 209 शाहीन के प्रवक्ता ने बताया, "एक पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर अफगानिस्तान वायु सेना के एक ए-29 विमान ने शनिवार शाम को फारयाब प्रांत के बिलचीराग जिले में तालिबानी ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें 28 सशस्त्र तालिबानी मारे गए." अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ईद से ठीक पहले धमाका, पांच की मौत 10 घायलनिशाना बने आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने को लेकर बैठक कर रहे थे. तभी अफगानिस्तान की वायुसेना ने मौका देखकर हमला कर दिया और उनमें से करीब 28 को मार गिराया. फिलहाल तालिबान ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


Source: NDTV July 21, 2019 11:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */