मिशन शक्ति टीम ने दी साइबर अपराध की जानकारी: कोठीभार के बढ़या में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया - Siswa(Maharajganj) News - News Summed Up

मिशन शक्ति टीम ने दी साइबर अपराध की जानकारी: कोठीभार के बढ़या में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया - Siswa(Maharajganj) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshMaharajganjSiswaMission Shakti Team Gave Information About Cyber Crime Maharajan News, Latest Maharajganj News, Maharajganj Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarमिशन शक्ति टीम ने दी साइबर अपराध की जानकारी: कोठीभार के बढ़या में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत करायाओंकार कसेरा | सिसवा(महाराजगंज), महराजगंज 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकमिशन शक्ति के तहत जागरूकता अभियान।शनिवार को कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बढ़या स्थित गुरुकुल विद्यापीठ में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना कोठीभार की मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को विभिन्न अपराधों, विशेषकर साइबर अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।टीम ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। इनमें 1090, 112, 181, 102, 108, 1930 और 1098 शामिल हैं। बताया गया कि इन नंबरों का उपयोग आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त, महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह और महिला समृद्धि योजना के बारे में भी विशेष जानकारी साझा की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा उपलब्ध सरकारी सहायता के प्रति जागरूक करना था।इस जागरूकता अभियान में उपनिरीक्षक योगेंद्र तिवारी और महिला उपनिरीक्षक लकी पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 11:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */