'मिर्जापुर' के कालीन भैया चले हॉलीवुड, सुपरहीरो 'थॉर' से करेंगे मुकाबला - News Summed Up

'मिर्जापुर' के कालीन भैया चले हॉलीवुड, सुपरहीरो 'थॉर' से करेंगे मुकाबला


खास बातें 'मिर्जापुर' के कालीन भैया की हॉलीवुड में एंट्री पंकज त्रिपाठी अब करेंगे हॉलीवुड में एक्टिंग थॉर के एक्टर संग निभाएंगे ये रोल'मिर्जापुर' के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने दस सालों से भी ज़्यादा वक़्त तक अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स और तरीक़ों को आज़माया है. न्यूटन, बरेली की बर्फी, स्त्री, वेब शो 'मिर्ज़ापुर' (Mirzapur) जैसी अपनी पिछली कुछ फिल्मों में अपनी अदाकारी के यादगार जलवे दिखाने के बाद, पंकज ने अब हॉलीवुड पर अपनी नजरें टिका दी हैं. अब सुनने में आ रहा है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जल्द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड के बेहद चाहते एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth), मार्वल यूनिवर्स के एवेंजर्स के थॉर होंगे. उन्होंने मुंबई और अहमदाबाद में फिल्म के मुख्य हिस्सों की शूटिंग की थी. ऐसा पहली बार होगा कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रू के साथ किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम करेंगे.


Source: NDTV February 08, 2019 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */