मिड डे मील : महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप! - News Summed Up

मिड डे मील : महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चों को परोसी गई खिचड़ी में मिला सांप!


पहले मिड डे मील में चूहा, काकरोच मिलने की कई खबरें आ चुकी हैं अब बच्चों को भोजन में सांप मिला! नांदेड़ जिले में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को मिड डे मील के तहत परोसी गई खिचड़ी में सांप के मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना बुधवार को गरगवान जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील परोसने के दौरान सामने आई. झारखंड : पेट भरने को चूहे-गिलहरी का शिकार करने के लिए मजबूर नौ साल की बच्चीअधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उक्त स्कूल में पहली से पांचवी तक में 80 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल के कर्मचारियों ने जैसे ही खिचड़ी परोसना शुरू किया, वे खिचड़ी के बड़े पात्र में सांप को देखकर हैरान रह गए.


Source: NDTV January 31, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */