Hindi NewsLocalChhattisgarhKankerAntagarhPolice Reunites Son Who Was Separated For A Monthमाहभर से बिछड़े बेटे को पुलिस ने मिलायाअंतागढ़ एक दिन पहलेकॉपी लिंकअंतागढ़| बस्तर जिला के तोकापाल के कोएपाल से 1 माह से बिछड़े मानसिक रूप से बीमार बेटे को अंतागढ़ पुलिस ने मिलाया। राजू बघेल (30) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह 1 माह पहले घर में बिना बताए निकाला हुआ था। वह भटकते-भटकते अंतागढ़ पहुंच गया। 18 नवंबर को अंतागढ़ पुलिस ने उससे परिजनों की जानकारी ली। इसके बाद उनके पिता मुन्ना बघेल को इसकी जानकारी दी गई। बेटे की सूचना मिलते ही पिता अंतागढ़ थाना पहुंचे।
Source: Dainik Bhaskar November 21, 2023 11:14 UTC