मायावती की सरकार में हुआ था स्मारक घोटाला, अब ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी - News Summed Up

मायावती की सरकार में हुआ था स्मारक घोटाला, अब ईडी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी


खास बातें मायावती की सरकार में हुआ था यूपी में स्मारक घोटाला 1400 करोड़ का घपला लोकायुक्त ने किया था उजागर अब जाकर ईडी ने तेज की छापेमारी की कार्रवाईबसपा की मायावती सरकार के दौरान हुए स्मारक निर्माण घोटाले(Memorial Scam) में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. बसपा सरकार में लखनऊ और नोएडा में बहुत से स्मारकों का निर्माण किया गया था. देखें वीडियो- स्मारक घोटाले में मायावती के करीबियों पर शिकंजाइस बीच 2014 में कैग ने भी यूपी को लेकर एक रिपोर्ट पेश की. अंबेडकर स्मारक की लागत करीब 271 फीसदी, काशीराम 192 फीसदी, बुधविहार की लागत 469 फीसदी, कांशीराम के गार्डन की लागत 583 फीसदी, प्रेरणा स्थल की लागत 966 फीसदी बढ़ा दी गई. उधर हाल में खनन और स्मारक घोटाले में एजेंसियों की छापेमारी तेज होने पर सपा-बसपा का कहना है कि 2019 में गठबंधन से बीजेपी की केंद्र सरकार घबरा गई है.


Source: NDTV January 31, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */