मातृशक्ति अभिनंदन समारोह में आधी आबादी को किया सम्मानित - News Summed Up

मातृशक्ति अभिनंदन समारोह में आधी आबादी को किया सम्मानित


संवाद सूत्र, जसपुरा (बांदा) : प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सोमवार को जसपुरा ब्लाक के सभागार में मातृशक्ति अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आधी आबादी को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र सौंपे गए।स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी, आशा बहू, एएनएम के अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं, स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी और महिला सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं ने अपने अनुभवों को साझा किया। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड को सौगात के रूप में केन बेतवा नदी लिक परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर संबोधन व संवाद को सुना। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए दिन रात काम कर रही है। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ कर देश और समाज की सेवा कर रही हैं। जल शक्ति अभियान को सफल बना कर हम धरती को स्वर्ग बना सकते हैं।पानी की एक-एक बूंद बचाने की ली शपथइस अवसर पर जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए जल शपथ भी दिलाई गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि हमीरपुर, महोबा व तिदवारी क्षेत्र के लिए देश का पहला नदी जोड़ो प्रोजेक्ट बुंदेलखंड से शुरू करना यहां के लिए बहुत बड़ी सौगात है। जल शक्ति अभियान को जनभागीदारी और जन सहयोग से सफल बना कर बुंदेलखंड का भाग्य बदला जाएगा। अध्यक्षता पैलानी तहसीलदार पुष्पक व संचालन बीईओ जसपुरा आनंद कुंवर सिंह पटेल ने किया। बीईओ तिदवारी राजेंद्र कुमार कुशवाहा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुश अवस्थी, बीपीएम जसपुरा स्वप्निल गुप्ता आदि मौजूद रहीं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran March 22, 2021 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */