पुवायां में 23वें जागरण में मंगलवार रात भर मातारानी के भजन कीर्तन का गुणगान किया गया। रात भर भक्तों ने मातारानी के जयकारे लगाये। मां ज्वाला जी जागरण सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 23 वें नवरात्रि महोत्सव का सूरज मैरिज लॉन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता ज्वाला जी से आई जोत की स्थापना कर पूजन के साथ किया गया। सबसे पहले राजा नंदा ने माता का भजन गाया, जिसके बाद गायक कलाकार अंजली त्रिवेदी लखीमपुर, चंद्रमोहन, चित्रांश ने भजन प्रस्तुत कर भक्ति का समा बांध दिया। अर्धरात्रि को माता का छप्पन भोग लगाया गया, जिसके बाद सुबह 4 बजे माता रानी की कथा के साथ समापन हुआ, भक्तों को चना हलवा का प्रसाद वितरित किया गया। सुमित के सेवादारों ने व्यवस्था में सहयोग किया, जिसमें राजा नन्दा, पंकज सराफ, विनायक अग्रवाल, कपिल गुप्ता, संचित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Source: Dainik Jagran October 09, 2024 20:45 UTC