माटी की सेवा: न्यूयॉर्क के निखिल की पहल पर जोधपुर में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा शुरू की, मरीजों को मिलेगी राहत - News Summed Up

माटी की सेवा: न्यूयॉर्क के निखिल की पहल पर जोधपुर में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा शुरू की, मरीजों को मिलेगी राहत


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurOn The Initiative Of Nikhil Of New York, Started Oxygen On Wheel Service In Jodhpur, Patients Will Get ReliefAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपमाटी की सेवा: न्यूयॉर्क के निखिल की पहल पर जोधपुर में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा शुरू की, मरीजों को मिलेगी राहतजोधपुर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकऑक्सीजन ऑन व्हील में चार कंसंट्रेटर लगाए गए हैं।हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर मिलेगी ऑक्सीजनन्यूयॉर्क में रह रहे जोधपुर के निखिल मेहता की पहल पर यहां ऑक्सीजन ऑन व्हील की सेवा शुरू की गई है। इसके तहत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी। 11वीं के छात्र निखिल को जब जोधपुर में कोरोना से बिगड़े हालात का पता चला तो उसने यह प्लान बनाया। सहयोग के लिए जयपुर फुट यूएसए संस्था भी आगे आई। इसका पूरा खर्च निखिल की संस्था ब्लॉसम चैरिटी ने उठाया। इस मिनी बस में चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं।जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि ऑक्सीजन ऑन व्हील का वर्चुअल शुभारंभ समारोह मंगलवार को न्यूयॉर्क से किया गया। जिसमें जयपुर फुट यूएसए के मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक पद्मभूषण डीआर मेहता ने बस का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक व अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सुरक्षा बोर्ड के सदस्य केके शर्मा व डिप्टी कौंसल जनरल ऑफ इंडिया शत्रुघ्न सिन्हा ने निखिल के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कनाडा में रहने वाले जोधपुर के प्रो. प्रताप पुरोहित, अशोक संचेती व निखिल के नाना-नानी कनक व प्रभा गोलिया और निशांत गर्ग भी शामिल थे। संचालन पीयूष पारख ने किया।24 घंटे में तैयार हुआ प्रोजेक्टऑक्सीजन ऑन व्हील की सारी तैयारी 24 घंटे में पूरी की गई। जिसमें वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट के पदम वडेर व एडिशनल एसपी चैनसिंह महेचा का विशेष सहयोग रहा। इसके माध्यम से राजस्थान के दूरदराज इलाकों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जयपुर फुट यूएसए की ओर से आभार जताया गया।


Source: Dainik Bhaskar May 19, 2021 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...